India vs England 3rd Test is going on at Headingley ground in which India made a miraculous comeback. After being dismissed for 78 runs in the first innings, he made 215 runs for 2 wickets in the second innings. In this innings, Pujara surprised everyone, batting fast in the beginning, along with Rohit Sharma, scored important runs for India. At this time, India has reached a strong position in the match. Now Rohit has praised Pujara praising this innings.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर तीसरा टेस्ट चल रहा है जिसमें भारत ने चमत्कारी रूप से वापसी की है। पहली पारी में 78 रनों पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 2 विकेट पर 215 रन्स बना लिए है। इस पारी में पुजारा ने सभी को हैरान करते हुए शुरुवात में तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा के साथ भारत को महत्वपूर्ण रन्स बना कर दिए। इस वक़्त भारत मैच में मज़बूत स्थिति में पोहोच चूका है। अब रोहित ने पुजारा की इसी पारी की तारीफ करते हुए उनकी जम कर तारीफ की है।
#IndvsEng2021 #CheteshwarPujara #RohitSharma